लॉस एंजेलिसः अभिनेता क्रिस्टोफर हिव्जू, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में टोरमंड जाइंटस्बेन का किरदार निभाया था, उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
सोमवार को हिव्जू ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नॉर्वे से सलाम.. यह कहने के लिए माफी, मैंने, आज कोविड-19, कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है, जो पॉजिटिव है. मैं और मेरा परिवार खुद ही घर में आईसोलेट हो रहे हैं ताकि यह और न फैले. हमारी सेहत अच्छी है- मुझे बस थोड़ी सी सर्दी है. यहां ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए यह बीमारी ज्यादा खतरनाक है.'
अभिनेता ने लोगों से सावधान रहने और जरूरी सावधानी बरतने की अपील भी की.
पढ़ें- कोरोना वायरस : रयान रेनॉल्ड्स, ब्लैक लिवली ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान
'मैं सभी से बहुत ज्यादा सावधान रहने की अपील करता हूं, अपने हाथ धोइए, लोगों से 1 से 5 मीटर तक की दूरी बनाए रखिए और स्वस्थ रहिए.., आईसोलेशन में चले जाइए, इस वायरस को रोकने के लिए आप जो भी कर सकते हैं वो कीजिए. एक साथ हम इस वायरस से लड़ सकते हैं और अस्पताल में खराब हो रही हालत को सुधार सकते हैं.'
हिव्जू ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, 'प्लीज एक-दूसरे का और अपना ख्याल रखिए, दूरी बनाए रखिए, और प्लीज अपने देश की बीमारी रोकने वाली वेबसाइट पर जाइए, और सुरक्षित रखने वाले निर्देशों का पालन कीजिए लेकिन सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए और खासकर बच्चों और बूढ़ों के लिए जो इस स्थिति में जी रहे हैं.'
हिव्जू से पहले वेटरन स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं. हालांकि उन्होंने इलाज करा लिया और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. इनके अलावा 'क्वांटम ऑफ सोलेस' अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को, यूनिवर्सल म्यूजिक के चेयरमैन और सीईओ लुसियन ग्रेंज (Lucian Grainge) और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार रिचर्ड विल्किंस भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हुए हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)