दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गेम ऑफ थ्रोन्स' का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस और थ्रिल से भरा है आखरी सीजन - गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8

हैदराबाद: अगर आप फेमस शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैन हैं और शो के आखरी सीजन के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. गुड न्यूज यह है कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीजन 8 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर इतना शानदार है कि इसे देखकर आपको लगेगा कि आपका इंतजार सफल रहा.

PC-videograb

By

Published : Mar 6, 2019, 3:49 PM IST

ट्रेलर जबरदस्त थ्रिल से भरा हुआ है. इसी के साथ इसमें सभी किरदारों से मिलवाया गया है. एक-एक कर जब सब किरदार आपके सामने आते हैं तो आपके दिमाग में पिछला पूरा सीजन उतर आता है.

गेम ऑफ थ्रोन्स के डायरेक्टर डेविड नटर ने कहा कि फैंस इस फिनाले सीजन से निराश नहीं होंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'इन एपिसोड्स में कई नई चीजें होंगी. इस सीजन में सबसे फनी, सबसे इमोशनल सीन होंगे जो मैंने शूट किए हैं. और एक सीन है जिसमें सभी बड़े कैरेक्टर्स हैं, जिसे देखकर ऐसा लगेगा कि आप एक सुपरहीरो फिल्म देख रहे हैं.'

गौरतलब है कि फेमस शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभी तक 7 सीजन रिलीज किए गए हैं और इसके 8 वें सीजन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. अब फैंस ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी खुश हैं. लेकिन इस बात से भी निराश है कि यह 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का आखिरी सीजन हैं.

शो के आखिरी सीजन का प्रीमियर 14 अप्रैल को होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details