दिल्ली

delhi

गैल गडोट नहीं करतीं निजी जेट का इस्तेमाल

By

Published : Jan 19, 2020, 1:34 PM IST

हॉलीवुड सुपरस्टार गैल गडोट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए निजी जेट का इस्तेमाल नहीं करती हैं.

ETVbharat
गैल गडोट नहीं करतीं निजी जेट का इस्तेमाल

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार गैल गडोट यात्रा करने के लिए निजी जेट का इस्तेमाल नहीं करती हैं. ऐसा कर वह पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देती हैं ताकि अपनी दो बेटियों एल्मा (8) और माया (2) के लिए अपने ग्रह (पृथ्वी) को बचा सकें.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गैल ने एक बड़े मैग्जीन को बताया, 'मेरे ख्याल से रोल मॉडल बनना और वास्तव में वही काम करना और उन्हें दिखाना कि यह कैसे किया जाता है, यह बड़ी बात है, क्योंकि तब वह उनके जीवन का भी हिस्सा बनता है.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करें, जब हम फिल्मों का प्रमोशन करते हैं तब निजी जेट से यात्रा न करें, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, उसके लिए जितना हो सके, उतना योगदान दें.'

पढ़ें- 'छपाक' को लेकर दीपिका ने दिया चैलेंज, लोगों ने किया ट्रोल

हाल ही में अभिनेत्री की नई फिल्म 'वंडर वुमन 1984' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में डायना प्रिंस या कहें वंडर वुमन अपनी सुपरपावर से दुश्मनों के खिलाफ लड़ती नजर आ रही हैं. इसमें वंडर वुमन एक नई शुरूआत करने वाली हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें एक बार फिर अपनी पावर्स का इस्तेमाल लोगों को बचाने के लिए वंडर वुमन बनकर करना पड़ता है.

आपको बता दें कि 'वंडर वुमन 1984', 2017 में आई 'वंडर वुमन' का सीक्वल है. फिल्म को हिंदी ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया था. इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया था.

'वंडर वुमन 1984' से पहले यह किरदार 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्ट‍िस', 'जस्ट‍िस लीग' में नजर आ चुका है. फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details