हैदराबाद : हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर अवॉर्ड होने जा रहे हैं. इन अवॉर्ड्स में सालभर दुनिया में बनी अच्छी फिल्मों को नॉमिनेट किया जाता है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड सांइसेज ने 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का नॉमिनेशन कल शाम जारी किया है. इस साल ऑस्कर अवॉर्ड 24 फरवरी को होने जा रहे हैं.
इस बार के एकेडमी अवॉर्ड में कई खास बातें हैं, जिनमें से एक ये भी है कि इस बार इस अवॉर्ड शो में कोई भी होस्ट नहीं होगा. ऐसा चयन किए गए होस्ट के अंतिम मौके पर विवादों में आ जाने के चलते किया गया है. वह वक्त करीब आ गया है जब कलाकारों को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि कॉमेडियन केविन हार्ड इस बार के समारोह को होस्ट करने वाले थे, लेकिन आयोजन से ठीक 2 दिन पहले उन्हें जबरन इस काम से हटा दिया गया. ऐसा करने के पीछे वजह ये थी कि उनका एक पुराना विवादित ट्वीट रीसर्फेस हो गया था, जिसके चलते लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. इसके अलावा इस बार का अवॉर्ड शो इसलिए भी सुर्खियों में रहा क्योंकि 4 कैटेगरीज को हटा दिया गया है.
हालांकि पहले जिन 4 कैटेगरीज में ऑस्कर दिए जाते थे वे अब से नहीं दिए जाएंगे. ब्लैक पैंथर, वाइस, रोमा और बोहेमियन रॉप्सोडी इस बार के सबसे दिग्गज दावेदारों में हैं. अवॉर्ड शो 24 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे. शो के लिए नॉमिनेट हुए कलाकारों और फिल्मों की लिस्ट आ चुकी है.............चलिए जानते हैं किसे किस कैटेगरी में नामांकित किया गया है.
सह कलाकार के लिए (co-artist)
- Amy Adams - Vice
- Marina De Tavira - Roma
- Regina King - If Beale Street Could Talk
- Emma Stone - The Favourite
- Rachel Weisz - The Favourite
कॉस्ट्यूम डिजाइन (Costume design)
- The Ballad of Buster Scruggs - Mary Zophres
- Black Panther - Ruth Carter
- The Favourite - Sandy Powell
- Mary Poppins Returns - Sandy Powell
- Mary Queen Of Scots - Alexandra Byrne
साउंड मिक्सिंग (Sound mixing)
- Black Panther
- Bohemian Rhapsody
- First Man
- A Star Is Born
- Roma
साउंड एडिटिंग (Sound editing)
- Black Panther
- Bohemian Rhapsody
- First Man
- A Quiet Place
- Roma
एनिमेटेड शॉर्ट (Animated short)
- Animal Behaviour
- Bao
- Late Afternoon
- One Small Step
- Weekends
लाइव एक्शन शॉर्ट (Live action shorts)
- Detainment
- Fauve
- Marguerite
- Mother
- Skin
ओरिजिनल स्कोर (Original score)
- Black Panther - Ludwig Goransson
- BlackKKlansman - Terence Blanchard
- If Beale Street Could Talk - Nicholas Britell
- Isle Of Dogs - Alexandre Desplat
- Mary Poppins- Marc Shaiman
फिल्म एडिटिंग (Film editing)
- BlackKKlansman - BArry Alexander Brown
- Bohemian Rhapsody - John Ottman
- The Favourite - Yorgos Mavropsaridis
- Green Book - Patrick J.Don Vito
- Vice - Hank Corwin
सपोर्टिंग एक्टर (Supporting Actor)
- Mahershala Ali - Green Book
- Adam Driver - Black Lansman
- Sam Elliot - A Star Is Born
- Richard E Grant - Can You Ever Forgive Me?
- Sam Rockwell - Vice