दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'फ्रोजन 2' लेकर आया है हरियाली का संदेश - डिजन एनिमेटेड फिल्म फ्रोजन 2

डिजनी की अपकमिंग एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' के मेकर्स जेनिफर ली और क्रिस बक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म मिथ्या कहानी के साथ पर्यावरण का संदेश भी लेकर आई है.

Frozen 2 comes with a green message

By

Published : Nov 19, 2019, 11:58 AM IST

लॉस एंजेलिसः 'फ्रोजन 2' सिर्फ एना और एल्सा की कहानी को ही आगे नहीं बढ़ाएगा बल्कि यह फैंटेसी स्टोरी पर्यावरण संदेश को भी लेकर आई है. फिल्म के को-डायरेक्टर जेनिफर ली और क्रिस बक ने कहा कि फिल्म नेचर के पावर पर फोकर करेगी.

फिल्म के मेकर्स को फेरीटेल और मिथ कहानी को बनाते समय इसका नेचर से गहरा कनेक्शन मालूम हुआ. डिजनी एनिमेटेड फिल्म फ्रेंचाइजी में, एना फेरीटेल प्रिंसेस है और एल्सा मिथ्य हीरो जिसमें बर्फ बनाने और चलाने की जादुई शक्तियां हैं.

इस फिल्म के लिए रिसर्च टीम को फिनलैंड नॉर्वे, आर्कटिक सर्कल के उत्तर में और आइसलैंड तक ले गई. ली ने कहा, 'आप महसूस कर सकते हैं कि लोकर कहानियां हमारे जीवन में आ रहीं हैं और हमें रास्ता दिखा रहीं हैं और आप हर जगह नेचर की स्पीरिट महसूस कर सकते हैं. और यह हमारा बड़ा हिस्सा है.'

पढ़ें- मनीष पॉल ने दी 'फ्रोजन 2' को आवाज

इसी में बक ने जोड़ते हुए कहा, 'एल्सा नेचर और उसकी ताकतों से बहुत जुड़ा हुआ है. उसके नक्शेकदम पर चलना काफी अच्छा था, और उसे महसूस करना जो वह उन जंगलों में चलते हुए महसूस कर रही होगी, और कैसे एना को महसूस होगा, हमने जो देखा उससे हम बहुत इंस्पायर्ड हुए.'

ली ने पूरे अनुभव को पावरफुल बताया जो कि स्टोरी में झलकता है.

'फ्रोजन 2' इंडिया में 22 नवंबर को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details