वॉशिंगटनः अली विलिस, दुनिया की सुपरहिट कॉमेडी टेलीसीरीज फ्रेंड्स के थीम सॉन्ग 'आई विल बी देयर फॉर यू' की राइटर का लॉस एंजलिस में क्रिसमस ईव के मौके पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, राइटर के पब्लिसिस्ट एलिन सोलिस ने इस खबर को कंफर्म किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने पार्टनर प्रूडेंस फेन्टन के साथ 27 सालों से रहती थीं, उनके पार्टनर इस आकस्मिक निधन की घटना से पूरी तरह शॉक में हैं.
friends theme songwriter allee willis dies at 72 फेन्टन ने सोशल मीडिया पर आर्टिस्ट की फोटो शेयर करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया और लिखा, 'बूगी वंडरलैंड में आराम करो नवंबर 10, 1947- दिसंबर 24, 2019.'
पढ़ें- Flashback 2019: फिल्मी दुनिया से टूटे ये सितारे
विलिस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह दुखद खबर शेयर की गई है. सोशल मीडिया अकांउट में कैप्शन लिखा हुआ है, 'हम इस खबर को शेयर करते हुए बहुत दुखी हैं.'
स्वर्गीय स्टार ने बैंड 'अर्थ, विंड एंड फायर' के साथ कोलैबोरेशन में कई शानदार और यादगार गाने दुनिया को दिए जिनमें 'सितंबर', 'बूगी वंडरलैंड' और 'इन द स्टोन' प्रसिद्ध है.
friends theme songwriter allee willis dies at 72
राइटर को 'आई विल बी देयर फॉर यू' के लिए एमी नॉमिनेशन भी मिला था, जो कि सिटकॉम 'फ्रेंड्स' का थीम सॉन्ग है और आज भी सभी का फेवरेट है, इसके अलावा आर्टिस्ट ने 'बेवर्ली हिल्स कॉप' में अपने काम के लिए दो ग्रैमी अवॉर्ड्स भी जीते थे और टॉनी-नॉमिनेटेड ब्रॉडवे म्यूजिकल 'द कलर पर्पल' में वह को-राइटर थीं.
इनपुट्स- एएनआई