लॉस एंजिलिस : एचबीओ मैक्स का बहुप्रतीक्षित शो 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' 27 मई को प्रसारित किया जाएगा. शो में एक बार फिर सभी मुख्य छह कलाकार- जेनिफर एनिस्टन, कर्टनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लीब्लैंक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर नजर आएंगे.
एचबीओ मैक्स ने बृहस्पतिवार को एक टीजर ट्रेलर जारी करते हुए यह जानकारी दी. उसने एक वक्तव्य में बताया कि 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' को एचबीओ मैक्स शुरू होने का एक साल पूरा होने के मौके पर प्रसारित किया जा रहा है. वास्तव में इसको ठीक एक साल पहले प्रसारित होना था.
इसमें बताया गया कि शो की शूटिंग फरवरी 2020 में शुरू होनी थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इसे बनाने में समय लग गया और आखिरकार इसकी शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू की गई.
पढ़ें-भारत में जुलाई तक टीकों की 51.6 करोड़ खुराकें दी जा चुकी होंगी : हर्षवर्धन
डेविड बेकहम, जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, सिंडी क्रॉफोर्ड, कारा डेलेविंगने, लेडी गागा, इलियट गोल्ड, किट हैरिंगटन, लैरी हैंकिन, मिंडी कलिंग, थॉमस लेनन, क्रिस्टीना पिकल्स, टॉम सेलेक, जेम्स माइकल टायलर, मैगी व्हीलर, रीज विदरस्पून और मलाला यूसुफजई जैसे सितारे इसमें अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.