वॉशिंगटनः सिटकॉम सीरीज 'फ्रेंड्स' की स्टाकास्ट ने मंगलवार को अपने फैंस के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया जिसके तहत फैंस को एचबीओ मैक्स के लिए बनाए जा रहे 'रीयूनियन स्पेशल' एपिसोड की शूटिंग देखने और पूरी कास्ट से निजी तौर पर मुलाकात का मौका मिल सकता है. इसकी शूटिंग साल के अंत में होगी.
शो की स्टारकास्ट में शामिल जेनिफर एनिस्टन, कॉर्टनी कॉक्स, लीसा कुड्रो, मैथ्यू पेरी, डेविड श्विमर और मैट लीब्लैंक ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह ऑफर फैंस के लिए पोस्ट किया.
यह ऑफर ऑल-इन चैलेंज के तहत दिया गया है जिसे ऑस्कर-विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने शुरू किया था.
ऑल-इन चैलेंज अमेरिका फूड फंड, नो किड हंगरी और मील्स ऑन व्हील्स जैसी संस्थाओं के लिए फूड रिलीफ से संबंधित डोनेशन जुटाने की कोशिश है, ये लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.