लॉस एंजेलिस:टेलीविजन शो 'फ्रेंड्स' में अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के किरदार रचेल ग्रीन के पिता के तौर पर नजर आ चुके एमी विजेता अभिनेता रॉन लीबमैन का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. लीबमैन का निधन शुक्रवार को हुआ.
मूलरूप से न्यूयॉर्क के निवासी लीबमैन को साल 1979 में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 'काज' सीरीज में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए मिला था.
उन्हें साल 1993 में टोनी कुशनर के नाटक 'एंजेल्स ऑफ अमेरिका' में रॉय कोहन के काल्पनिक संस्करण की भूमिका को बखूबी निभाने के लिए टोनी अवॉर्ड मिला था.