दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जिंदा हैं बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स, प्रवक्ता ने जारी किया बयान - Tanya Roberts partner

पूर्व बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स के निधन की खबर गलत थी इस बात का खंडन खुद उनके प्रवक्ता प्रवक्ता माइक पिंगल ने किया है. उन्होंने बताया कि तान्या रॉबर्ट्स अभी जीवित हैं, उनकी हालत गंभीर है और वह अभी वेंटिलेटर पर हैं.

Former Bond girl Tanya Roberts still alive, despite reports of death
जिंदा हैं बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स, प्रवक्ता ने जारी किया बयान

By

Published : Jan 5, 2021, 1:08 PM IST

वॉशिंगटन :पूर्व बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स के निधन की खबरों के एक दिन बाद उनकेप्रवक्ता ने सोमवार (स्थानीय समय) को घोषणा की कि वह अभी जीवित हैं.

रोबर्ट्स के प्रवक्ता माइक पिंगल ने मीडिया को बताया कि एक्ट्रेस के साथी लांस ओ'ब्रायन से मिली जानकारी के आधार पर रॉबर्ट्स की मौत की गलत घोषणा की लेकिन बाद में अस्पताल ने पुष्टि की कि वह अभी जीवित हैं. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं.

रोबर्ट्स के प्रतिनिधि ने बताया था कि अभिनेत्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी और घर वापस आने पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं.

रॉबर्ट्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह टीवी पर विज्ञापन भी करती थी. इसके बाद 1975 में उन्होंने फिल्म 'फोर्स एंट्री' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

पढ़ें : बिलकिस बानो गैल गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल

उन्होंने 1985 में जेम्स बॉन्ड फिल्म 'ए वीयू टू ए किल' में काम किया.

(इनपुट -एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details