वॉशिंगटन :पूर्व बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स के निधन की खबरों के एक दिन बाद उनकेप्रवक्ता ने सोमवार (स्थानीय समय) को घोषणा की कि वह अभी जीवित हैं.
रोबर्ट्स के प्रवक्ता माइक पिंगल ने मीडिया को बताया कि एक्ट्रेस के साथी लांस ओ'ब्रायन से मिली जानकारी के आधार पर रॉबर्ट्स की मौत की गलत घोषणा की लेकिन बाद में अस्पताल ने पुष्टि की कि वह अभी जीवित हैं. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं.
रोबर्ट्स के प्रतिनिधि ने बताया था कि अभिनेत्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी और घर वापस आने पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं.