अलग अलग थीम और संदेश के साथ बनी फिल्मों के बीच, कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने हमारे दिलो-दिमाग पर गहरा असर छोड़ा, जिसके कारण अलग-अलग हैं. कुछ की जानदार स्टोरीलाइन, एंटरटेनिंग शॉट्स, और कुछ का पावरफुल मैसेज. नए साल में कदम रखने से पहले, पेश है साल 2019 की सबसे सक्सेफुल कहानियां, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन्स पर राज किया
Flashback 2019 Hollywood films that shattered Indian box-office 'द लायन किंग', 1994 की ओरिजिनल एनिमेशन फिल्म का लाइव-एक्शन रीमेक जिसके स्ट्रॉन्ग और इमोशनल कनेक्ट, दिल तोड़ने वाले और दिल पिघलाने वाले मोमेंट्स ने गहरा प्रभाव छोड़ा. फिल्म के लाजवाब गाने और प्रभावशाली बैकग्राउंड स्कॉर ने फिल्म को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. 'सिम्बा' की उथल-पुथल भरी कहानी ने फिल्म को हर तरीके से कमाल बना दिया.
Flashback 2019 Hollywood films that shattered Indian box-office दुनियाभर में 1.063 बिलियन की कमाई करने वाली 'जोकर' में दिखाया गया है कि कैसे बुरी परिस्थितियों में पड़कर कोई भी समझदार इंसान एक सनकी क्रिमिनल बन सकता है. दो घंटे की फिल्म में मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति की व्यथा को दिखाया गया है. जॉकिन फॉनिक्स की उम्दा परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म की दुनियाभर में तारीफ हुई.
Flashback 2019 Hollywood films that shattered Indian box-office 'अवेंजर्सः एंडगेम' के बारे में बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि यह ऐसी फिल्म थी, जिसका कुछ सालों में बेसब्री से सिनेमाप्रेमियों को इंतजार रहा है. यह फिल्म मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के 10 साल पुराने इतिहास के लिए बहुत बेहतरीन ट्रिब्यूट थी. फिल्म की कहानी में मुख्य था कि ओरिजिनल अवेंजर्स की टीम-- 'आयरन मैन', 'कैप्टन अमेरिका', 'थॉर', 'हल्क', 'ब्लैक विडो' और 'हॉकआई' एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आए.
Flashback 2019 Hollywood films that shattered Indian box-office सिनेमाप्रेमी बहुत बड़ी तादाद में हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैड पिट और मार्गोट रोबी की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' को भी देखने पहुंचे. फिल्म में ओल्ड हॉलीवुड को दिखाया गया है जिसने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. क्विंटन टैरेनटीनो की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' में... हॉलीवुड में 1969 के लॉस एंजेलिस की यात्रा है, जहां सबकुछ बदल रहा है, टीवी स्टार रिक डैल्टन (लियोनार्डो डिकैप्रियो) और लंबे समय से उनके बॉडी डबल रहे क्लिप बूथ(ब्रैड पिट) जिन्होंने काफी लंबे समय तक स्क्रीन पर राज किया था, अब उन्हें मुश्किल से कोई पहचानता था. फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 372.4 मिलियन डॉलर्स कमाए थे.
Flashback 2019 Hollywood films that shattered Indian box-office ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के स्वर्णयुग में, एसटीएक्स की 'हसलर' ने दुनिया की बेहतरीन हिट फिल्मों में अपना नाम शुमार किया. फिल्म की कहानी स्ट्रीपर्स के एक समूह द्वारा किए गए घोटाले के बारे में है, जिसमें पावर, पैसे, सेक्स और क्राइम को मुख्य रूप से दिखाया गया है. फिल्म में रोमांच और फैंटेसी का भरपूर तड़का है, जिसके कैरेक्टर्स क्रिमिनल एक्टीविटीज को बड़े ही स्टाइल से अंजाम देते हैं. फिल्म ने दुनियाभर में 156 मिलियन डॉलर्स कमाए थे.