दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बोहेमियन रैपसोडी' प्रोड्यूसर बनाएंगे माइकल जैक्सन पर फिल्म - माइकल जैक्सन बायोपिक

सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और सबसे पॉपुलर वर्ल्ड सिंगिंग पर्सनालिटी माइकल जैक्सन को लेकर ऑस्कर विनिंग फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' के प्रोड्यूसर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

film on michael jackson in works by bohemian rhapsody

By

Published : Nov 23, 2019, 1:27 PM IST

वॉशिंगटनः लगता है कि माइकल जैक्सन के दुनिया भर में मौजूद करोड़ों फैंस को सेलिब्रेट करने का एक और मौका जल्द मिलने वाला है क्योंकि स्वर्गीय पॉप स्टार की जिंदगी और उनके काम पर जल्द ही फीचर फिल्म बनने जा रही है!

जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बोहेमियन रैपसोडी' प्रोड्यूसर ग्राहम किंग ने पॉप स्टार के एस्टेट के साथ उनकी जिंदगी और म्यूजिक के लिए डील की है ताकि वह दोनों पर फिल्म बना सके.

इससे भी ज्यादा, किंग ने स्क्रीन राइटर जॉन लोगान को अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए साथ लिया है.

किंग के एक स्पोकपर्सन ने मीडिया के साथ इस खबर को कंफर्म किया है लेकिन लोगान द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कोइ कमेंट नहीं किया और न हीं इसमें जैक्सन पर लगे आरोपों का जिक्र होगा या नहीं.

पढ़ें- शौकत कैफी के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड

स्वर्गीय पॉप सिंगर पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'लीविंग नेवरलैंड' में सिंगर पर सेक्सुअल अब्यूज के इल्जाम लगाए गए हैं, इस डॉक्यू फिल्म में जैक्सन द्वारा आश्रित दो व्यक्तियों वेड रॉबसन और जेम्स सेफचक की कहानी को फीचर किया गया है. उन दोनों ने दावा किया कि जैक्सन उनके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाकर रखता था.

इन दावों के बाद, जैक्सन एस्टेट ने डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले चैनल एचबीओ पर 100 मिलियन यूएस डॉलर का केस किया है, और कहा कि फिल्म बनाना उनका पैसों का लालच है.

किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर, माइकल जैक्सन की मृत्यु आज से 10 साल पहले 2009 में हुई थी.

खैर, 13 अगस्त के ऑफिशियल डेब्यू शेडयूल से पहले, 'एमजे', सिंगर की जिंदगी और करियर पर आधारित म्यूजिक अगले साल नील सिमन थिएटर में 6 जुलाई से शुरू होने को तैयार जिसमें प्रीव्यू पर्फोर्मेंसेस भी होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details