लॉस एंजिलिस : फिल्म निर्देशक अजीतपाल सिंह की बहुचर्चित फिल्म 'फायर इन द माउंटेन्स' को 19वें लॉस एंजिलिस भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएलए) में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के ऑडियंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
आठ दिनों तक चले आईएफएफएलए के 19वें संस्करण का बृहस्पतिवार को समापन हो गया. इस दौरान 17 भाषाओं की 40 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. फिल्म महोत्सव में 16 महिला निर्देशकों की फिल्में भी दिखाई गईं.
'फायर इन द माउंटेन्स' निर्देशक के रूप में अजीतपाल सिंह की पहली फिल्म है. फिल्म समारोह की शुरुआत इसी फिल्म के प्रदर्शन के साथ की गई.
पुरस्कार जीतने के बाद अजीत ने कहा, हम हमेशा से ही दर्शकों को ध्यान में रखकर फिल्में बनाते हैं, इसलिए यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि 'फायर इन द माउंटेन्स' कैलिफोर्निया के दर्शकों को पसंद आई और उन्होंने हमें पुरस्कार से सम्मानित किया.