दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस अगस्त फास्ट एंड फ्यूरियस के लिए हो जाइये तैयार! - action-thriller

हॉलीवुड एक्शन ब्लॉकबस्टर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की 9वीं फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ' अब अगले साल मई में रिलीज होने की बजाए इसी साल 2 अगस्त को रिलीज होगी.

ff9

By

Published : Jul 20, 2019, 1:43 PM IST

मुंबईः फिल्म फैंस के लिए खुशी का मौका है क्योंकि हॉलीवुड एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी का 9वां पार्ट 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ' अब इसी साल 2 अगस्त को रिलीज होगी. हालांकि पहले ये फिल्म अगले साल 22 मई को रिलीज होने वाली थी.


फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म क्रिटीक 'तरण आदर्श' ने 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ' की नई रिलीज डेट की जानकारी दी.

क्रिटीक ने टवीट किया, "ऑल सेट फॉर 2 अगस्त 2019 रिलीज... #हिंदी, #तमिल और #तेलुगू पोस्टर ऑफ #फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ."


फिल्म के लेटेस्ट एक्शन पावरपैक्ड पोस्टर में एक्टर ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टैथम, इडरिस एल्बा, ईजा गोन्जालेज और वनेसा किर्बी शामिल हैं. सबके सब इंटेंस और बेहतरीन लग रहे हैं.

सुपर एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म के राइटर हैं लिन और अल्फ्रेडो बोटेलो और इसे डायरेक्ट करेंगे जस्टिन लिन जो 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' के भी डायरेक्टर थे.

पढ़ें- 'टॉप गन: मैवरिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, टॉम क्रूज ने की धमाकेदार वापसी


विन डीजल जो अपने पुराने रोल 'डॉमनिक टोरेंटो' के अवतार में वापस आ रहे हैं, समान्ता विंसेंट और लिन के साथ फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म के 9वें पार्ट का सबसे का सबसे बड़ा आकर्षण है कि जोर्डाना ब्रयूस्टर, नतालिया इमानुएल और लुकस ब्लैक के साथ रेसलिंग चैम्पियन 'जॉन सीना' भी फिल्म में फीचर्ड हैं.

फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details