Fast & Furious 9: डब्लू डब्लू ई रेसलर जॉन सीना ने ली एंट्री!..... - रेसलर जॉन सीना
WWE के सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे मनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीना, 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में नजर आ सकते हैं.
मुंबई : डब्लू डब्लू ई के रेसलर और अभिनेता जॉन सीना की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. फैंस उनकी फाइटिंग देखाना खूब पसंद करते हैं. जॉन बड़ी ईमानदारी के साथ खेलने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 42वां जन्मदिन मनाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉ सीना, 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में नजर आ सकते हैं. अभिनेता विन डीजल ने शुक्रवार को यह संकेत दिया. डीजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने फिल्म और अपने दिवंगत साथी पॉल वॉल्कर के बारे में बात की. जिनकी 2013 में कार क्रैश में मौत हो गई थी. इस वीडियो के अंत में नीले सूट में जॉन सीना नजर आ रहे हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं.