दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भारत में 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' पांच अगस्त को होगी रिलीज - John Cena

'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के लिए फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. इसकी एक्शन फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

fast and furious
fast and furious

By

Published : Jul 8, 2021, 5:52 PM IST

मुंबई :भारत में हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' पांच अगस्त को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.

जस्टिन लीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेरिका, कनाडा, चीन, रूस, कोरिया, हांगकांग और पश्चिम एशिया में पहले ही रिलीज हो चुकी है.

डीजल के अलावा इस फिल्म में मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, जोर्डाना ब्रूस्टर, क्रिस ब्रिज, नैतली एमैनुएल, हेलन मिरेन और चार्लीज थेरॉन अपनी पुरानी भूमिकाओं में नजर आएंगे.

पढ़ें :-'भाई से अलगाव' पर केंद्रित है 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' : विन डीजल

'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइज़ी की फिल्में खतरनाक कार रेस, रोमांचित कर देने वाले एक्शन दृश्य, बड़ी डकैती और जासूसी के लिए लोकप्रिय हैं. यह भारत में हॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. 2001 में इसकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी और तब से इसने दुनिया भर में पांच अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details