वॉशिंगटनः फिल्म निर्माता जो रूसो ने हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर 'एक्सट्रैक्शन' का सीक्वल लिखने की डील फाइनल कर ली है.
हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसो ने पहली फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी और उसे अपने भाई एंथनी के साथ मिलकर अपने एजीबीओ बैनर तले निर्मित किया था.
हालिया नेटफ्लिक्स फिल्म हिट रही. बीते वीकेंड हेम्सवर्थ ने खुलासा किया था कि फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है और 24 अप्रैल को रिलीज के बाद से अब तक अंदाजन 90 मिलियन लोगों द्वारा देखे जाने के साथ स्ट्रीमिंग सर्विस की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है (नेटफ्लिक्स रेटिंग डाटा रिलीज नहीं करता, लेकिन यह आंकड़े 2 मिनट के वॉचिंग टाइम की व्यूवरशिपर पर आधारित है).
एक्शन-थ्रिलर फिल्म को सैम हारग्रेव ने निर्देशित किया था, जो मार्वल के स्टंट को-ओर्डिनेटर थे, जो अगली फिल्म में भी वापसी कर सकते हैं.