दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन ने बनाया कोरोना वायरस रिस्पॉन्स फंड - एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन रिस्पॉन्स फंड

लॉस एंजेलिस आधारित संस्था एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन (ईआईएफ) ने अपने लोगों यानि एंटरटेनमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रिस्पॉन्स फंड का इंतजाम किया है. इसके जरिए सभी जरूरतमंद कर्मचारियों की आम जरुरतें पूरी करने की कोशिश की जाएगी.

ETVbharat
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन ने बनाया कोरोना वायरस रिस्पॉन्स फंड

By

Published : Mar 24, 2020, 12:14 PM IST

लॉस एंजेलिसः लॉस एंजेलिस आधारित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन (ईआईएफ) ने कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड बनाया है जिसके तहत कोरोना वायरस शटडाउन की वजह से प्रभावित हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कर्मचारियों को राहत पहुंचाई जाएगी.

ईआईएफ द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में कहा गया, 'कोविड-19 महामारी के दौरान, हमारी अपनी कम्युनिटी पर बहुत गहरा असर पड़ा है. प्रोडक्शन रुक गया है, कई विस्थापित कर्मचारियों को न वेतन मिल रहा है और न मेडिकल सुविधा, और लाइव एंटरटेनमेंट तो पूरी तरह से ठहर गया है. एंटरटेनमेंट बिजनेस का हर पहलू बुरी तरह मुश्किल में है.'

संस्था ने यह भी कहा कि इस फंड के जरिए पब्लिक हेल्थ के लिए भी काम किया जाएगा. जिसमें कोविड-19 के नए केसेस का इलाज, उससे बचाव और अन्य सुविधाएं शामिल है.

फाउंडेशन के प्रेजिडेंट और सीईओ निकोल सेक्सटन(Nicole Sexton) ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पार्टनर की हैसियत से, मुश्किल घड़ी में हम उन लोगों के लिए मौजूद हैं जिन्हें जरूरत है, चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या वैश्विक महामारी. साथ मिलकर, हमारे लोगों को जो आर्थिक परेशानी पिछले कुछ महीनों से झेलनी पड़ रही है, उसे हम कम कर सकते हैं.'

पढ़ें- इवांगेलिन लिली पर गुस्सा हुईं सोफी टर्नर, बोली- 'अंदर रहो'

फिलहाल यूएस में लगभग सारे थिएटर्स बंद हैं जिसकी वजह से कई फिल्मों की रिलीज को बदला गया है. इसके साथ ही महीने की शुरूआत में ही सभी तरह के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स को रोक दिया गया. चाहे फिल्में हो, टीवी शो या वेब सीरीज.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details