लॉस एंजेलिसः लॉस एंजेलिस आधारित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन (ईआईएफ) ने कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड बनाया है जिसके तहत कोरोना वायरस शटडाउन की वजह से प्रभावित हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कर्मचारियों को राहत पहुंचाई जाएगी.
ईआईएफ द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में कहा गया, 'कोविड-19 महामारी के दौरान, हमारी अपनी कम्युनिटी पर बहुत गहरा असर पड़ा है. प्रोडक्शन रुक गया है, कई विस्थापित कर्मचारियों को न वेतन मिल रहा है और न मेडिकल सुविधा, और लाइव एंटरटेनमेंट तो पूरी तरह से ठहर गया है. एंटरटेनमेंट बिजनेस का हर पहलू बुरी तरह मुश्किल में है.'
संस्था ने यह भी कहा कि इस फंड के जरिए पब्लिक हेल्थ के लिए भी काम किया जाएगा. जिसमें कोविड-19 के नए केसेस का इलाज, उससे बचाव और अन्य सुविधाएं शामिल है.