दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एमा रॉबर्ट्स ने कोविड महामारी के दौरान प्रेग्नेंट होने पर की बात - कोविड महामारी के दौरान प्रेग्नेंट होने पर की बात

हॉलीवुड अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त उनके करीबी दोस्तों ने उनकी मदद की थी.

Emma Roberts on being pregnant during pandemic
एमा रॉबर्ट्स ने कोविड महामारी के दौरान प्रेग्नेंट होने पर की बात

By

Published : Jan 20, 2021, 2:19 PM IST

लॉस एंजेलिस :अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त उनके करीबी दोस्तों ने उनकी मदद की थी.

जी कैफे पर प्रसारित होने वाले 'द ड्रिय बेरीमोर शो' के एक एपिसोड में अभिनेत्री ने कहा, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि उस साल मेरी चार और प्यारी सहेलियां भी प्रेग्नेंट हुई थीं और उन्हें भी बेबी हुआ था. इसलिए हम लोगों का एक अच्छा सा ग्रुप बन गया था और हम हमेशा दिन-रात एक-दूसरे के लिए उपलब्ध रहा करते हैं और मैसेज कर एक-दूसरे का सपोर्ट करते थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'आप जिस मुश्किल से होकर गुजर रहे हैं, उस वक्त उसी स्थिति से गुजर रही किसी और महिला से बात कर काफी अच्छा लगता है. महामारी के दौरान आइसोलेशन में रहकर मैं अगर सिर्फ अकेले ही प्रेग्नेंट होती, तो शायद मैं खुद को और भी अकेला महसूस करती.'

एमा ने पिछले साल दिसंबर में अपने बेटे को जन्म दिया.

पढ़ें : बेन एफ्लेक और एना डी अरमास का हुआ ब्रेकअप

एमा ने इसी महीने की शुरुआत में अपने बच्चे की पहली तस्वीर भी साझा की थीं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details