दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एलिजाबेथ बैंक्स करेंगी 'इनविजिबल वुमन' को डायरेक्ट - हॉरर-थ्रिलर इनविजिबल वुमन

'चार्लीज एंजल्स रीबूट' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापस लौटीं फिल्ममेकर और एक्टर एलिजाबेथ बैंक्स ने अपने अपकमिंग डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट 'इनविजिबल वुमन' के साथ वापस सिल्वर स्क्रीन पर जल्द लौटने वाली हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट 'इनविजिबल वुमन' हॉरर-थ्रिलर है.

Elizabeth Banks to direct Invisible Woman
Elizabeth Banks to direct Invisible Woman

By

Published : Nov 27, 2019, 2:23 PM IST

लॉस एंजेलिसः एक्ट्रेस एलिजाबेथ बैंक्स जल्द ही अपकमिंग हॉरर फिल्म 'इनविजिबल वुमन' में नजर आने वाली हैं, अभिनेत्री इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री क्लासिक यूनिवर्सल टाइटल पर आधारित एक ओरजिनिल फिल्म का विकास कर रहीं हैं और यह स्टार से फ्यूचर प्रोजेक्ट् को डायरेक्ट करने को लेकर जुड़ा है. इस फिल्म को अभिनेत्री अपने पति मैक्स हैंडलमैन के साथ मिलकर डुओ ब्राउनस्टोन प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस भी करने वाली हैं.

1940 की ओरिजिनल फिल्म एक डिपार्टमेंट स्टोर मॉडल पर आधारित थी जो कि एक गायब होने वाले एक्सपेरीमेंट के लिए सब्जेक्ट बन जाती है. गायब होने के बाद, वह अपने मतलबी बॉस के खिलाफ बदला लेती है लेकिन अनजाने में गैंग्स्टर्स के बीच फंस जाती है.

'द इनविजिबल वुमन' डार्क कॉमेडी थी जिसे लेकर बाद में 'द इनविजिबल मैन' और 'द इनविजिबल मैन रिटर्न्स' बनी, जो कि इस टाइटल पर आधारित बनी फिल्म से ज्यादा हॉरर-थ्रिलर थी.

पढ़ें- 'चार्लीज एंजल्सः' डायरेक्टर एलिजाबेथ बैंक्स ने बॉक्स ऑफिस क्रैश के लिए लिंगभेद को ठहराया जिम्मेदार

एरिन क्रेसिडा जिन्होंने 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' लिखी है, उन्होंने ही अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट का करेंट ड्राफ्ट लिखा है. फिल्म के करीबी एक सोर्स ने बताया कि अपकमिंग प्रोजेक्ट का टोन 'थेल्मा और लुई' का 'अमेरिकन साइको' से मिलने जैसा होगा.

बैंक्स ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू 2015 की फिल्म 'पिच पर्फेक्ट 2' से किया था और हाल ही में वह 'चार्लीज एंजल्स रीबूट' लेकर सिल्वर स्क्रीन पर लौटी हैं.

हाल ही में रिलीज हुई 'चार्लीज एंजल्स रीबूट' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसके लिए फिल्म की डायरेक्टर ने मेल-डॉमिनेटिंग ऑडियंस के 'लिंगभेद' को ठहराया.

डायरेक्टर ने कहा था, 'अगर यह फिल्म पैसा नहीं कमाती है तो यह हॉलीवुड में उस स्टीरियोटाइप को जोर देगा कि लोग औरतों को एक्शन मूवीज करते हुए देखने जाना पसंद नहीं करते हैं.'

इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details