दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एड शीरन के फार्महाउस पर लोमाड़ियों का हमला - एड शीरन लेटेस्ट न्यूज

पॉपस्टार एड शीरन के इंग्लैंड वाले फार्महाउस पर कुछ लोमड़ियों ने बीते दिन हमला कर दिया जिसमें उनके फार्म पर पाली जा रही कुछ मुर्गियों का नुकसान भी हुआ है.

Ed Sheeran, ETVbharat
एड शीरन के फार्महाउस पर लोमाड़ियों का हमला

By

Published : May 5, 2020, 7:27 AM IST

लॉस एंजेलिस: लॉकडाउन के बीच एक लोमड़ी ने ग्रेमी विजेता गायक एड शीरन के फार्महाउस पर हमला कर कई मुर्गियों को मार डाला.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के सफक में उनकी प्रोपर्टी है, जहां कुछ लोमड़ियों ने धावा बोल दिया.

एक सूत्र ने कहा, 'उन्होंने हाल ही में एक जोड़े को खो दिया था, और देश में जारी लॉकडाउन के कारण उन्हें रिप्लेस करना आसान नहीं था. इसलिए उन्होंने उनके खांचे को दोहरा करना सुनिश्चित किया ताकि लोमड़ियां पूरे स्टॉक को न मार डालें.'

सूत्र ने आगे कहा, 'प्रकृति के साथ एड का बहुत अधिक लगाव है और अपने बगीचे से निकलने वाले ताजे उत्पाद से उन्हें बेहद प्यार है, इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि वह अपनी मुर्गियों को लोमड़ियों के कारण खो दें.'

पढ़ें- मां के निधन से बुरी तरह टूट गई हैं एम्बर हर्ड

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details