दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ड्वेन जॉनसन ने 100 साल के फैन को किया विश, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक - मारी ग्रोवर

हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन ने अपनी 100 साल की फैन को खास बधाई दी.

dwayne jphnson

By

Published : Oct 3, 2019, 5:53 PM IST

वॉशिंगटनः ड्वेन जॉनसन ने 100 साल के व्यक्ति के सपने को सच कर दिया है!


बुधवार को द रॉक ने अपना एक क्लिप अपलोड किया जिसमें वह अपने फैन मारी ग्रोवर जो 100 साल के हुईं और जॉनसन को देखना चाहती थी, उन्हें सबसे प्यारे तरीके से बर्थडे विश किया.

100 साल की फैन ने जब 'हॉब्स एंड शो' एक्टर की स्वीट विश देखी तो रिएक्शन में कहा, 'यह रॉक है.'

पढ़ें- वरुण धवन के बचपन का सपना हुआ साकार

जॉनसन ने क्लिप में खूबसूरती के साथ 'हैप्पी बर्थडे' गाया और साथ में कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि वह मेरी फैन हैं. हैप्पी बर्थडे टू यू, मुआह मुआह!

वीडियो में जॉनसन ने आगे कहा, 'मैंने सुना हैं आप मेरी बहुत बड़ी फैन हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं!! कि आप फैन हैं और शायद आप फिलाडेलफिया में हैं, मुझे फिलाडेलफिया बहुत पसंद है. मैं आपको बहुत सारा प्यार भेज रहा हूं और 100 साल पर बहुत बड़ी मुबारकबाद. क्या कमाल की जिंदगी है.'

यह शानदार वीडियो ग्रोवर की एक दोस्त जेमी क्लिंगर द्वारा शेयर की गई थी जिसे एक्टर ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इसे देख कर काफी खुशी हुई. हैप्पी 100वां ग्रैंडमा ग्रोवर... मैं बहुत शुक्रगुजार हूं आपका. बहुत प्यार, रॉक.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details