वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर्स ड्वेन जॉनसन, टेरी क्र्यूस और ब्रायन क्रैन्सटन उन ए-लिस्टर्स सेलेब्स में से हैं जिन्होंने केविन हार्ट की जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना की और केविन को अपनी बेस्ट विशेज दी. रविवार को एक कार क्रैश में कॉमेडियन काफी बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
ड्वेन जॉनसन ने केविन हार्ट की जल्द रिकवरी के लिए की दुआ - stand-up comedian kevin hart
रविवार को एक गंभाीर कार एक्सीडेंट में घायल हुए फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन केविन हार्ट के जलद बेहतर होने के लिए सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन समेत कई अन्य सेलेब्स ने प्रार्थानाएं की.
![ड्वेन जॉनसन ने केविन हार्ट की जल्द रिकवरी के लिए की दुआ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4317873-699-4317873-1567427268892.jpg)
मलिबू हिल्स, कैलिफॉर्निया में हुए कार एक्सीडेंट की वजह से गहरी बैक की चोट के चलते स्टैंड-अप कॉमेडियन को हॉस्पिटलाइज्ड कराया गया था. कॉमेडियन के ड्राइवर कार ड्राइव कर रहे थे तभी उसने कंट्रोल खो दिया और गाडी़ तटबंध से जा टकराई. ड्राइवर को भी काफी चोल लगी जबकि तीसरे पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ.
हार्ट इस साल के अंत में 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' में नजर आने के लिए तैयार थे, और वह 2020 की ड्रामा फिल्म 'फादरहुड' में भी नजर आने वाले थे.
पढ़ें- 'द रॉक' बंधे शादी के बंधन में!
जॉनसन, कॉमेडियन के डियर फ्रेंड ने अपकमिंग जुमान्जी सीक्वल से अपने दोनों की फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.
जॉनसन ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "मेरे इमोशन्स के साथ खेलना बंद कर भाई. हमें एक साथ अभी बहुत हंसना है. लव यू मैन. स्टे स्ट्रॉंग."