जी हां ड्वेन 'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' के शूटिंग शेड्यूल की वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बन सके. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर एक फैन के जवाब में एक्टर ने बताया कि वो इस साल शो को होस्ट करने के लिए अकादमी की पहली पसंद थे, लेकिन अपनी आने वाली फिल्म 'जुमांजी' सीक्वल की प्रतिबद्धताओं के कारण वो कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके.
ड्वेन जॉनसन ने बताया क्यों होस्ट नहीं करेंगे ऑस्कर 2019 - एक्टर
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन का कहना है कि उन्हें इस साल ऑस्कर शो को होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया.
Dwayne Johnson
उन्होंने कहा, "मैं इस साल ऑस्कर अवार्ड को होस्ट करने के लिए उनकी पहली पसंद था और मेरा लक्ष्य भी ऑस्कर को मजेदार और मनोरंजक बनाना था. कोशिश की लेकिन 'जुमांजी' की शूटिंग इसके आड़े आ गई."
91वां अकादमी पुरस्कार समारोह 24 फरवरी को होने जा रहा है और भारत में स्टार मूवीज पर ऑन एयर किया जाएगा.