दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना के कारण दुआ लीपा को थी एल्बम रिलीज से पहले उलझन

हॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स जहां अपने प्रोजेक्ट्स की रिलीज को बढ़़ते कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से स्थगित कर रहे हैं, वहीं दुआ लीपा ने अपने नए एल्बम 'फ्यूचर नॉस्टैल्जिया' को रिलीज करने का फैसला लिया. हालांकि वह शुरुआत में काफी उलझन में थीं कि उन्हें ऐसा करना चाहिए या नहीं.

ETVbharat
कोरोना के कारण दुआ लीपा को थी एल्बम रिलीज से पहले उलझन

By

Published : Mar 29, 2020, 7:44 PM IST

लॉस एंजेलिस : अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार दुआ लीपा ने हाल ही में अपने नए एल्बम 'फ्यूचर नॉस्टेल्जिया' को रिलीज किया, लेकिन दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शुरुआत में वह इसकी रिलीज को लेकर उलझन में थीं.

हॉलीवुड की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल म्यूजिक पर 'न्यू म्यूजिक डेली विद जेन लो' पर बात करते हुए दुआ ने अपने नए एल्बम के बारे में बात कीं और उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में वह इसे क्यों नहीं रिलीज करना चाहती थीं.

उन्होंने कहा, 'इस एल्बम को लेकर मैं बहुत कॉन्फिडेंट थी और मुझे वाकई में ऐसा लग रहा था कि मैंने गीतों के माध्यम से अपने बोल ढूंढ़ लिए हैं, जिन्हें मैं कहना चाहती थी, उसे मैंने इसके माध्यम से कह डाला है, मुझे इस पर वास्तव में गर्व है. बहरहाल अभी कुछ दिनों में मैंने काफी संघर्ष किया है और मैं बेहद उलझन में भी थी. मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या इस वक्त इसे रिलीज करना ठीक रहेगा, जहां इस वक्त इतने लोग मुसीबत का सामना कर रहे हैं. इधर आपको यह भी नहीं पता कि सही वक्त कब आएगा.'

हालांकि अब उन्हें इस बात की उम्मीद है कि यह लोगों के दिमाग को किसी और दिशा में ले जाने में उनकी मदद करेगी, जिससे उनका मूड अच्छा होगा.

पढ़ें- कोरोना वायरस प्रभाव : 'वंडर वुमन 1984' और 'क्रोमैटिका' की रिलीज स्थगित

दुआ ने तो अपना एल्बम रिलीज कर दिया लेकिन पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने नए एल्बम 'क्रोमैटिका' की रिलीज को स्थगित कर दिया.

उन्होंने ऐसा बढ़ते कोरोना वायरस प्रभाव के चलते किया था. हॉलीवुड में अनोकों प्रोजेक्ट्स की रिलीज बदली गई है, जिनमें 'वंडर वुमन 1984' एक बड़ा नाम है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details