दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दुआ लीपा पहुंची मुंबई, शेयर किया वीडियो - दुआ लीपा पहुंची मुंबई

ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुईं. सिंगर अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ आज रात मुंबई में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल में पर्फोर्म करेंगीं.

dua lipa in mumbai

By

Published : Nov 16, 2019, 1:20 PM IST

मुंबईः शनिवार की शाम मुंबई में होने वाले इंटरनेशनल लेवल के धमाकेदार म्यूजिक फेस्टिवल के लिए अमेरिक पॉप स्टार कैटी पेरी तो पहले ही मुंबई पहुंच चुकीं थीं और अब उनके बाद ब्रिटिश पॉप स्टार दुआ लीपा भी शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुईं.

जैसे ही सिंगर की फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह सुबह लैंड हुई उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लैंडिंग की वीडियो शेयर करते हुए अपने आने की जानकारी फैंस को दी.

उसके कुछ समय बाद ही सिंगर ने शहर से गुजरते हुए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने की भी एक छोटी झलक फैंस को वीडियो क्लिप के जरिए पेश की.

पढ़ें- करण जौहर ने सिंगर कैटी पेरी के लिए रखी पार्टी, शामिल हुए स्टार्स

24 वर्षीय सिंगर का इंडिया में यह पहला ट्रिप नहीं है, इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में वह अपने बॉयफ्रेंड इसाक क्रू के साथ छुट्टियां मनाने इंडिया आईं थीं और उन्होंने कई सारी जगहें घूमीं.लीपा ने हाल ही में अपकमिंग म्यूजिक फेस्टिवल की एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए शेयर किया था. लीपा ने इंस्टा पर लिखा था, 'इस हफ्ते इंडिया वापस जाने के लिए बहुत खुश हूं.. मुझे आप लोगों के सामने पर्फोर्म करने का कभी चांस नहीं मिला और मैं स्वीट केजेप के साथ स्टेज शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं!!! येयेयेये.'
इसी बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में कैटी पेरी के वेलकम के लिए शानदार पार्टी आयोजित की थी जिसमें पूरा बॉलीवुड मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details