दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ड्रेक ने किम कार्दशियन के साथ डेट की अफवाहों का किया खंडन - ड्रेक ने किम कार्दशियन के साथ डेट की अफवाहों का किया खंडन

ऐसी खबरें आ रही थीं कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की अलग होने की जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी रैपर ड्रेक किम को डेट करना चाहते थे. रैपर ने इसका खंडन करते हुए इस खबर को फेक न्यूज करार दिया है.

Drake denies rumours about wanting to date Kim Kardashian
ड्रेक ने किम कार्दशियन के साथ डेट की अफवाहों का किया खंडन

By

Published : Mar 19, 2021, 10:55 PM IST

लॉस एंजेलिस :अमेरिकी रैपर ड्रेक ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया है कि वह संगीत निर्माता-संगीतकार कान्ये वेस्ट से अलग होने के बाद रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन को डेट करना चाहते हैं.

ऐस शोबिज ने ड्रेक के साथ उनकी बातचीत के स्नैपशॉट साझा किए, उनसे पूछा गया था कि क्या वह वास्तव में किम के लिए कोई रोमांटिक भावनाएं रखते हैं.

पढ़ें : ..जब जमीला जमील को लगा कि ड्रयू बैरीमोर उनके साथ 'फ्लर्ट' कर रही हैं

ड्रेक ने जवाब दिया, 'फेक न्यूज? मुझे पता था मुझसे इस बारे में पूछा जाएगा.'

पढ़ें : सिंगर द वीकेंड की घोषणा, भविष्य में ग्रैमी अवार्डस का करेंगे बहिष्कार

हीट मैगजीन द्वारा पहले यह बताया गया था कि कान्ये से अलग होने की खबर मिलते ही ड्रेक, किम के साथ डेट पर जाना चाहते थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details