दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डोनाल्ड ट्रंप वाउट हाउस में करेंगे किम कार्दशियन से मुलाकात - किम कार्दशियन डोनाल्ट ट्रंप की मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन वेस्ट की मेहमान नवाजी वाइट हाउस में करने वाले हैं. किम अन्य तीन महिलाओं टायनिस निकोल हॉल (Tynice Nichole Hall), क्रिस्टल मुनोज (Crystal Munoz) और जुदिथ नेगरोन (Judith Negron) के साथ ट्रंप से मुलाकात करेंगी. इन तीनों महिलओं को ट्रंप की सरकार ने पिछले महीने राज्य-क्षमा दी थी.

ETVbharat
डोनाल्ड ट्रंप वाउट हाउस में करेंगे किम कार्दशियन से मुलाकात

By

Published : Mar 4, 2020, 7:57 PM IST

वॉशिंगटनः यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन से बुधवार को क्रिमिनल जस्टिस्ट सुधार के बारे में बातचीत करने के लिए मुलाकात करेंगे.

किम के साथ पिछले महीने ट्रंप की सरकार से राज्य-क्षमा पा चुकीं तीन अन्य महिलाएं भी होंगी. मीडिया से बात करने वाले दो अधिकारियों के मुताबिक ये महिलाएं टायनिस निकोल हॉल, क्रिस्टल मुनोज और जुदिथ नेगरोन हैं.

ये महिलाओं उन 11 महिलओं में शामिल थीं जिन्हें 18 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य क्षमा दी थी.

हालांकि, मुलाकात के बारे में अभी सार्वजनिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.

पढ़ें- 'मिसबिहेवियर' में कीरा नाइटली ने किया ब्यूटी पेजेंट्स की पावर और पॉलिटिक्स का खुलासा

किम, जो फिलहाल 2022 में वकालत का एग्जाम देने के लिए पढ़ाई कर रही हैं, वह जेल सुधार कैंपेन में प्रमुखता से भाग लेती हैं और इस मुद्दे पर वाइट हाउस की तरफ से होने वाले कामों से करीबी रूप से जुड़ी हैं.

कार्दशियन एक बिजनेसवुमन और रियलिटी टीवी स्टार भी हैं, उन्होंने जून में हुए इवेंट में वाइट हाउस में अपनी बात भी रखी थी.

किम कई बार वाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिल चुकी हैं, दोनों की आखिरी मुलाकात जून में थी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details