दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संगीत में बदलाव के लिए डीजे डिप्लो ने दिया क्वीर कलाकारों को श्रेय - डीजे डिप्लो लेटेस्ट इंटरव्यू

डीजे डिप्लो ने अपने हालिया इंटरव्यू में संगीत में बदलाव लाने के लिए क्वीर यानि समलैंगिक कलाकारों को श्रेय दिया. उनके मुताबिक हिप-हॉप को सामने लाने वाले क्वीर ही थे.

ETVbharat
संगीत में बदलाव के लिए डीजे डिप्लो ने दिया क्वीर कलाकारों को श्रेय

By

Published : Mar 29, 2020, 3:43 PM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी डीजे डिप्लो ने हाल के इतिहास में संगीत के विकास के लिए क्वीर (समलैंगिंक) कलाकारों को श्रेय दिया है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हाल ही में ब्रिटिश एलजीबीटीक्यू प्लस के प्रकाशन 'एटीट्यूड' से बातचीत की थी, जिस दौरान उन्होंने क्वीर कलाकारों की निडरता की तारीफ की थी और साथ ही उनके द्वारा हालिया संगीत में लाए गए बदलाव की भी सराहना की.

उन्होंने कहा, 'वे लोग जिन्होंने हिप-हॉप बनाया था, वे वास्तव में क्वीर ही थे. हाउस म्यूजिक, बाल्टीमोर क्लब, न्यू ऑरलियन्स बाउंस म्यूजिक - हर बार एक शैली सामने आई, जिसे क्वीर लोगों ने ही बनाया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'वे हमेशा अंडरग्राउंड रहे हैं. वो मडोना थी, जो इस वोग को सामने लाईं और इसके प्रति प्यार और सम्मान भी दिखाया.'

पढ़ें- जेना देवान ने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान सुनी संस्कृत प्रार्थना

उन्होंने आगे कहा 'मेरे ख्याल से इसके पीछे निडरता रही है, क्योंकि जब आपके पास यह ऊर्जा है, वो मदार्नी और स्त्री की एक साथ की ऊर्जा, तब आप सारे खतरे उठाते हैं, क्योंकि तब आपके पास कुछ खोने को नहीं रहता है.'

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details