मुंबई : निर्देशक केट हेरॉन ने इस बारे में खुल कर बात की है कि उन्हें 'लोकी' की स्क्रिप्ट में क्या अच्छा लगा. वह कहती हैं कि जब उन्हें पहली बार स्क्रिप्ट मिली थी तो यह वास्तव में एक बड़ी, महत्वाकांक्षी साइन्स-फिक्शन थी. हालांकि,साथ ही इसमें एक और कहानी चल रही थी.
हेरॉन ने कहा, जब मुझे पहली बार स्क्रिप्ट मिली तो मुझे कहानी में वास्तव में यह पसंद आया कि यह बड़ी, महत्वाकांक्षी साइन्स-फिक्शन कहानी थी.
उन्होंने कहा कि लोकी, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक सर्वश्रेष्ठ कैरेक्टर में से एक है. हमने लोकी को पिछले 10 सालों में बदलते देखा है. सबसे अच्छी बात यह थी कि एक स्टोरीटेलर के रूप में हम लोकी को वहां देखते हैं और वैसा देखते हैं जैसा वो 'द एवेंजर्स' में था. इस कहानी में जगह वही है लेकिन जैसा हमने लोकी को हाल की फिल्मों में देखा है उससे वह बिलकुल अलग है.