मुंबई: अभिनेता देवेन भोजानी हॉलीवुड अभिनेता जोश गाड से मिली सराहना से बेहद खुश हैं.
जोश मशहूर किरदार 'ओलाफ' की भूमिका निभा चुके हैं. जोश गाड को लोकप्रिय एनिमेटेड किरदार ओलाफ के लिए की गई हिंदी डबिंग बहुत अच्छी लगी है. देवेन ने इसे लेकर कहा है कि काम शुरू करने के दौरान वह 'थोड़ा नर्वस' थे.
हाल ही में गाड ने ट्विटर पर 'फ्रोजन 2' के हिंदी वर्जन से किरदार ओलाफ की एक छोटी सी क्लिप साझा की थी. ओलाफ एक स्नोमैन हैं जो 'फ्रोजन' फिल्मों की फ्रेंचाइजी में दिखते हैं.
गाड ने इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि मुझे स्पष्टता से आप लोगों को बताना चाहिए कि यह मैं नहीं हूं, लेकिन जिसने भी डब किया है, मुझे यह पसंद आया है.'