दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डेमी मूर ने 15 साल की उम्र में हुए हैरेसमेंट का किया खुलासा! - डेमी मूर

हॉलीवुड स्टार डेमी मूर ने हाल ही में 15 साल की उम्र में यौण उत्पीड़न का सामना करने का खुलासा किया है.

demi

By

Published : Sep 24, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:20 PM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकन एक्टर डेमी मूर ने अपने पास्ट से दुखद यादों के बारे में बात की, जब एक आदमी ने उनकी मां को अभिनेत्री के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के लिए कीमत चुकाई थी.

सोमवार को पॉपुलर अमेरिकन शो के दौरान डेमी ने शॉकिंग खुलासा किया कि 15 साल की उम्र में उन्हें हैरेसमेंट का शिकार होना पड़ा.

56 वर्षीय अभिनेत्री शो पर अपनी नई किताब 'इंसाइड आउट' के बारे में बात करने के लिए मौजूद थीं. अभिनेत्री ने अपनी किताब अपनी तीनों बेटियों और अपनी मां को समर्पित किया. अभिनेत्री की मां का देहांत 1998 में हुआ था.

मूर के मुताबिक, उन्हें यह असॉल्ट तब झेलना पड़ा जब एक रात वह अपने घर आईं और एक बूढ़ा आदमी उनकी मां के साथ घर में था. अभिनेत्री ने बताया कि उत्पीड़न करने के बाद उस व्यक्ति ने पूछा कि अगर 500 डॉलर में अगर वैश्यालय भेज दिया जाए तो कैसा रहेगा.

अपनी मां द्वारा उस आदमी को बेचे जाने के अनुभव के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे दिल के अंदर न था--मुझे नहीं लगता वह सीधा लेनेदेन था.'

पढ़ें- एमी 2019: 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट

'लेकिन फिर भी-- उन्होंने उस आदमी को इजाजत दी कि वह मुझे नुकसान पहुंचाए.'

स्टार ने बताया कि उनके माता-पिता शराब की लत के शिकार थे और उनका परिवार कर्जे की वजह से लगातार पूरे देश में पता बदलता रहा. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि जब वह 12 साल की थीं तब उनकी मां ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की.मूर ने अपनी किताब के जरिए कहा, 'मुझे अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करना याद है, छोटी बच्ची की नन्हीं उंगलियां, मेरी मां जो टैबलेट खातीं थीं उनके गले से वह दवाइयां निकालने के लिए.'वर्कफ्रंट पर 'जी.आई.' में अपने रोल 'जेन' के लिए फेमस अभिनेत्री अपकमिंग 'ब्रेव न्यू वर्ल्ड सीरीज' में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details