दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री डेबी मज़ार और स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव - प्लैसिटडो डोमिंगो कोरोना पॉजिटिव

इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना के बाद, 'बैटमैन फॉरएवर' अभिनेत्री डेबी मज़ार और स्पेनिश ओपेरा गायक प्‍लेसिडो डोमिंगो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए सभी को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.

ETVbharat
अभिनेत्री डेबी मज़ार और स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

By

Published : Mar 23, 2020, 11:57 AM IST

वॉशिंगटनः 'गुड फेल्लास' स्टार डेबी मज़ार ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनकी सेहत ठीक है. वहीं वेटरन स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो को भी कोविड-19 ने अपना शिकार बना लिया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.

डेबी ने बीते रविवार अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा, 'मैंने अभी कोविड-19 का टेस्ट कराया है जो पॉजिटिव है.. मैं ठीक हूं.. एक महीने पहले मेरा पूरा घर (पति और दो टीनएज बेटियां) अजीब सी बीमारी से जूझ रहा था- कम तापमान वाला बुखार, गले का कड़वा होना, शरीर में दर्द, कान बजना और सूखी खांसी. आदि.'

ओपेरा सिंगर ने बीती रात फेसबुक पर पोस्ट साझा किया और स्पेनिश-अंग्रेजी में अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. डोमिंगो ने लिखा, 'यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको बताऊं कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं. मेरा परिवार और मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हैं जब तक जरूरत होगी हम ऐसा करेंगे.'

सिंगर ने आगे बताया कि उनकी तबितय फिलहाल ठीक है. और लिखा, 'अभी हम सबकी तबियत ठीक है लेकिन मुझे बुखार और खांसी का अनुभव हुआ तो हमने टेस्ट कराने का फैसला लिया और नतीजा पॉजिटिव निकला. मैं सभी से विनती करता हूं कि बहुत सावधानी बरतें, सामान्य निर्देशों का पालन करें, अपने हाथ लगातार धोएं, और करीब 6 फुट की दूरी बनाए रखें.'

पढ़ें- इदरिस एल्बा की पत्नी सबरीना भी कोरोना से संक्रमित

इनसे पहले अमेरिकन अभिनेता इदरिस एल्बा और बीते दिन ही उनकी पत्नी और मॉडल सबरीना एल्बा को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं बीते सप्ताह वेटरन हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. हालांकि इलाज के बाद अब वे घर लौट आए हैं.

कोविड-19 से संक्रमित होने वाले अन्य सेलेब्स में 'क्वाटंम ऑफ सोलेस' अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को, एंडी कोहेन और कोल्टन अंडरवुड भी शामिल हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details