वॉशिंगटनः 'गुड फेल्लास' स्टार डेबी मज़ार ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनकी सेहत ठीक है. वहीं वेटरन स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्लेसिडो डोमिंगो को भी कोविड-19 ने अपना शिकार बना लिया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.
डेबी ने बीते रविवार अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा, 'मैंने अभी कोविड-19 का टेस्ट कराया है जो पॉजिटिव है.. मैं ठीक हूं.. एक महीने पहले मेरा पूरा घर (पति और दो टीनएज बेटियां) अजीब सी बीमारी से जूझ रहा था- कम तापमान वाला बुखार, गले का कड़वा होना, शरीर में दर्द, कान बजना और सूखी खांसी. आदि.'
ओपेरा सिंगर ने बीती रात फेसबुक पर पोस्ट साझा किया और स्पेनिश-अंग्रेजी में अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. डोमिंगो ने लिखा, 'यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको बताऊं कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं. मेरा परिवार और मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हैं जब तक जरूरत होगी हम ऐसा करेंगे.'
सिंगर ने आगे बताया कि उनकी तबितय फिलहाल ठीक है. और लिखा, 'अभी हम सबकी तबियत ठीक है लेकिन मुझे बुखार और खांसी का अनुभव हुआ तो हमने टेस्ट कराने का फैसला लिया और नतीजा पॉजिटिव निकला. मैं सभी से विनती करता हूं कि बहुत सावधानी बरतें, सामान्य निर्देशों का पालन करें, अपने हाथ लगातार धोएं, और करीब 6 फुट की दूरी बनाए रखें.'