दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 प्रभाव : डेटाइम एमी अवॉर्ड्स, डिजनी प्लस लॉन्च और एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक हुई स्थगित - एल्विस प्रेस्ली बायोपिक रुकी

हॉलीवुड पर पड़े कोरोना वायरस के हालिया प्रभावों में डेटाइम एमी अवॉर्ड्स, डिजनी प्लस लॉन्च, एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक के प्रोडक्शन का स्थगित होना शामिल है. इनके अलावा बील स्ट्रीट म्यूजिक फेस्ट और ताइवान डॉक्यूमेंट्री फेस्टिवल की तारीखों में भी बदलाव आया है.

ETVbharat
कोविड-19 प्रभाव : डेटाइम एमी अवॉर्ड्स, डिजनी प्लस लॉन्च और एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक हुई स्थगित

By

Published : Mar 20, 2020, 9:21 PM IST

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस से रुकने वाले प्रोजेक्ट्स में लेजेंड सिंगर और अभिनेता एल्विस प्रेस्ली पर बन रही बायोपिक और फिल्म कंपनी डिजनी के नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस लॉन्च इवेंट का नाम शामिल है. इनके अलावा डेटाइम एमी अवॉर्ड्स और अमेरिकी शहर मेम्फिस में होने बील स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया है. तो ताइवान डॉक्यूमेंट्री फेस्टविल इस साल रद्ध हो रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक बाज़ लुहरमैन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि टॉम हैंक्स स्टारर एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक फिल्म का प्रोडक्शन रोक दिया गया है. जिसकी मुख्य वजह अभिनेता का कोरोना वायरस संक्रमण से चल रहा इलाज है.

पढ़ें- विल स्मिथ ने किया कोरोना पर मजाक, वायरस की गलत जानकारी फैलाने में फिल्म जिम्मेदार

बीते सप्ताह ही टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना से संक्रमित हुए थे. हालांकि इलाज के बाद वे अस्पताल से घर लौट आए हैं.

47वें वार्षिक डेटाइम एमी अवॉर्ड्स को स्थगित करने के बारे में ट्वीट करते हुए अधिकारियों ने लिखा, 'कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हम अपनी योजना अनुसार जून में अवॉर्ड इवेंट नहीं कर सकते हैं. हम दूसरे रास्तों पर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में बाकी की जानकारी दे दी जाएगी.'

डिजनी ने भी अपने आगामी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस के लॉन्च को स्थगित कर दिया. डिजनी की भारतीय स्ट्रीमिंग सेवा डिजनी प्लस का लॉन्च इवेंट 29 मार्च को आयोजित किया गया था.

इनके अलावा ताइवान में होने वाले इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की तारीखों को 1 से 10 मई, 2020 से 2021 के वसंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ऐसा ही कुछ अमेरिकी शहर मेम्फिस में होने वाले बील स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल के साथ हुआ. आयोजकों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस्टिवल को अनिर्धारित समय के लिए स्थगित कर दिया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details