दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्या डेविड बेकहम की जिंदगी पर बन रही है फिल्म? - डेविड बेकहम बायोपिक

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की जिंदगी पर फिल्म बनाए जाने की योजना है. रिपोर्ट के मुताबिक, परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है जिसे बेकहम की कंपनी स्टूडियो 99 द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म में नई विषय सामग्री के साथ कुछ पुराने फुटेज भी होंगे."

David Beckham biopic
David Beckham biopic

By

Published : Aug 4, 2020, 10:35 AM IST

लंदन: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कथित तौर पर उनसे बात जारी है. वह बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन के द लास्ट डांस से प्रेरित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है जिसे बेकहम की कंपनी स्टूडियो 99 द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. इस पर राइट्स को लेकर उनकी नेटफ्लिक्स और अमेजॉन से बात जारी है.

एक सूत्र ने बताया, "यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर डेविड उत्साहित रहे हैं और पिछले कुछ समय से इस पर काम शुरू करना चाह रहे थे. फिल्म में नई विषय सामग्री के साथ कुछ पुराने फुटेज भी होंगे."

सूत्र ने आगे बताया, "यह फुटबॉल के बाद डेविड की जिंदगी, खासकर मियामी में उनकी नई टीम के गठन के बारे में होगी लेकिन इसमें उनकी निजी जिंदगी के कुछ अंश भी होंगे. उनकी जिंदगी और परिवार पर लोगों की गहरी रुचि रही है. हर किसी को इससे काफी उम्मीद है."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details