वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर डैरन क्रिस ने स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज हॉलीवुड के लिए साथ काम करने का फैसला किया है. सीरीज में डैरन के साथ पैटी लूपॉन और हॉलैंड टेलर भी नजर आएंगे.
रयान मर्फी की 'हॉलीवुड' में नजर आएंगे डैरन क्रिस - ryan murphy series hollywood
हॉलीवुड एक्टर डैरन क्रिस एक बार फिर फेमस स्क्रीनराइटर रयान मर्फी के साथ कोलैब कर रहे हैं. अभिनेता मर्फी की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हॉलीवुड' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
rayan
क्रिस एक्टर के अलावा सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे. 32 साल के एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी खबर अपने फैंस को दी.
क्रिस ने लिखा, "बताते हुए बहुत गर्व का अहसास हो रहा है कि मैं मर्फी हाउस में फिर से शामिल होने जा रहा हूं और न सिर्फ बतौर एक्टर बल्कि बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मैं हॉलीवुड सीरीज के साथ जुड़ा हूं."
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:01 PM IST