दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Dark Phoenix Trailer: क्या आपने देखा सोफी टर्नर का सुलगता हुआ अंदाज़? - डार्क फीनिक्स

'डार्क फीनिक्स' का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा की सिस्टर इन लॉ सोफी टर्नर का ज़बर्दस्त अंदाज़ देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 7 जून को भारत में रिलीज़ होगी.

Pic Courtesy:File Photo

By

Published : Apr 19, 2019, 8:04 AM IST

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा की सिस्टर इन लॉ सोफी टर्नर 26 अप्रैल को एवेंजर्स एंडगेम के बाद जून में 'डार्क फीनिक्स' से एक बार फिर बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रही हैं. आपको बता दें कि सोफी की यह पहली बड़ी फ़िल्म है. फ़िल्म का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसमें सोफी का ज़बर्दस्त अंदाज़ देखने को मिल रहा है.

डार्क फीनिक्स एक्स मेन सीरीज़ की आख़िरी फ़िल्म है और रिलीज़ से पहले यह आख़िरी ट्रेलर भी है. फ़िल्म का यह ट्रेलर ख़ास तौर पर उन फ़ैंस को पसंद आएगा, जो इस सीरीज़ को शुरू से फॉलो करते रहे हैं. इसमें कई ऐसे मूमेंट्स हैं, जिनको देखकर आपको पुराने समय की याद आएगी.

Pic Courtesy:File Photo
डार्क फीनिक्स में सोफी टर्नर का किरदार कहानी के केंद्र में है. वो म्यूटेंट जीन ग्रे का किरदार निभा रही हैं, जो इन सभी में सबसे अहम है. फ़िल्म भारत में 7 जून को रिलीज़ हो रही है. नये ट्रेलर से पता चलता है कि एक्स मेन अंतरिक्ष में एक स्पेसक्राफ्ट को बचाने के मिशन पर जाते हैं, मगर वापसी पर उन्हें पता चलता है कि जीन ग्रे वहीं छूट गई है.जीन ग्रे पर एक अज्ञात अंतरिक्ष शक्ति हमला कर देती है. जीन ग्रे धरती पर लौटती तो है, मगर बदले हुए अंदाज़ और तेवरों के साथ. वो फीनिक्स बन चुकी होती है. डार्क फीनिक्स के साथ ही एक्स मेन सीरीज़ का 18 सालों का सफ़र ख़त्म हो जाएगा.
Pic Courtesy:File Photo
आपको बता दें कि एक्स मेन सीरीज़ की शुरुआत 2000 में डायरेक्टर ब्रायन सिंगर ने की थी. सबसे पहले वुल्वरीन (Hugh Jackman), चार्ल्स ज़ेवियर आका प्रोफेसर एक्स (Patrick Stewart) और मैग्नीटो (Sir Ian Mckellen) के किरदारों को दर्शकों के सामने लाया गया था, जिन्हें दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया. इसके बाद की फ्रेंचाइजी में चार्ल्स ज़ेवियर और मैग्नीटो के किरदारों को यंग दिखाया गया था, जिन्हें जेम्स मैकेवॉय और माइकल फैसबेंडर ने प्ले किया. प्रोफेसर चार्ल्स के पास दूसरों के मस्तिष्क को नियंत्रित करने की क्षमता है तो मैग्नीटो अपनी चुम्बकीय शक्ति से लोहे की चीज़ों को अपने क़ाबू में कर सकता है. मैग्नीटो को सभी म्यूटेंट्स में सबसे ताक़तवर माना जाता है, मगर जीन ग्रे उससे भी अधिक शक्तिशाली है. सोफी और प्रियंका के हबी निक जोनस के मंझले भाई जो जोनस की मंगेतर हैं और प्रियंका के साथ उनकी बांडिंग कमाल की है. दोनों को अक्सर एक साथ मस्ती करते हुए देखा जाता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details