दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जिंदगी की बड़ी सीखें मुझे रिश्तों से मिली है : डकोटा जॉनसन - Dakota Johnson latest news

डकोटा जॉनसन का मानना है कि जिंदगी में उन्हें कई बड़ी सीखें रिश्तों से मिली हैं. उनका कहना है कि रिश्ते जिंदगी में अहम होते हैं.

Dakota Johnson says her biggest lessons are from relationships
जिंदगी की बड़ी सीखें मुझे रिश्तों से मिली है : डकोटा जॉनसन

By

Published : Feb 2, 2021, 11:39 AM IST

लॉस एंजेलिस :हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन ने कहा कि जिंदगी में उन्हें कई बड़ी सीखें रिश्तों से मिली हैं, खासकर काम के क्षेत्र में जो रिश्ते बने उन रिश्तों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

अपनी अगली कॉमेडी ड्रामा 'अवर फ्रेंड' के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने एक उदाहरण के तौर पर कहा, 'अपनी जिंदगी की कई बड़ी सीखें मुझे रिश्तों, खासकर काम के क्षेत्र में रिश्तों के बारे में जानने से मिली हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी इस फिल्म (अवर फ्रेंड) से जाना कि आपकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा आपके रिश्ते और आप इनके साथ किस तरह से पेश आते हैं, यही है.'

'अवर फ्रेंड' में डकोटा एक कैंसर मरीज की भूमिका में हैं. यह फिल्म पत्रकार मैथ्यु टिएग और उनकी पत्नी निकोल की सच्ची कहानी पर आधारित है. डकोटा फिल्म में निकोल के किरदार को निभा रही हैं.

पढ़ें : जॉर्ज क्लूनी में नहीं है राजनीति में आने की चाह

यह फिल्म गेब्रिएला काउपर्थवेट द्वारा निर्देशित है, जिसमें केसी एफ्लेक और जेसन सेगल जैसे कलाकार भी हैं. पीवीआर पिक्च र्स द्वारा 12 फरवरी को भारत में यह फिल्म रिलीज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details