लॉस एंजेलिस :हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन ने कहा कि जिंदगी में उन्हें कई बड़ी सीखें रिश्तों से मिली हैं, खासकर काम के क्षेत्र में जो रिश्ते बने उन रिश्तों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.
अपनी अगली कॉमेडी ड्रामा 'अवर फ्रेंड' के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने एक उदाहरण के तौर पर कहा, 'अपनी जिंदगी की कई बड़ी सीखें मुझे रिश्तों, खासकर काम के क्षेत्र में रिश्तों के बारे में जानने से मिली हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी इस फिल्म (अवर फ्रेंड) से जाना कि आपकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा आपके रिश्ते और आप इनके साथ किस तरह से पेश आते हैं, यही है.'