हैदराबाद : दिग्गज फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronlado) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) को लेकर में एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन रोनाल्डो की मां को जॉर्जिया रोड्रिगेज पसंद नहीं हैं.
रोनाल्डो की मां को पसंद नहीं जॉर्जिया रोड्रिगेज
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां डोलोरेस एवेइरो (Dolores Aveiro) बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं कि उनका बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज से शादी करें. रोनाल्डो की मां का कहना है कि जॉर्जिया रोड्रिगेज पैसों के लालच में उनके बेटे से शादी करना चाहती हैं. बता दें, जॉर्जिया रोड्रिगेज एक मॉडल हैं.
जॉर्जिया रोड्रिगेज को प्रपोजल का इंतजार
वहीं, रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज के साथ बहुत खुश हैं और खिलाड़ी ने मैनचेस्टर में अपने परिवार से भी उन्हें मिलवाया था. मार्का डॉट कॉम के अनुसार, जॉर्जिया रोड्रिगेज रोनाल्डो के शादी के प्रस्ताव के इंतजार में हैं, लेकिन रोनाल्डो का परिवार इस शादी में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है.