दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टेलर स्विफ्ट ने 2020 के अपने सभी कॉन्सर्ट को अगले साल के लिए बढ़ाया - टेलर स्विफ्ट 2020 कॉन्सर्ट

गायिका टेलर स्विफ्ट इन गर्मियों में अपने लवर फेस्ट के हिस्से के रूप में सेलेक्ट अरिनास में परफॉर्म करने वाली थीं. लेकिन कोरोनावायरस के कारण उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

COVID-19 effect Taylor Swift concerts
COVID-19 effect Taylor Swift concerts

By

Published : Apr 19, 2020, 5:52 PM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट कोरोनावायरस के कारण इस साल के निर्धारित अपने सभी कार्यक्रमों को अगले साल 2021 तक के लिए बढ़ा रही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने प्रशंसकों से स्विफ्ट ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं कि मैं आप लोगों से इस साल कॉन्सर्ट में नहीं मिल पाऊंगी, लेकिन मैं जानती हूं कि यह एक सही फैसला है."

उन्होंने कहा, "कृपया स्वस्थ और सुरक्षित रहें. मैं जितना जल्दी हो सकेगा आपसे स्टेज पर मिलूंगी लेकिन फिलहाल हम सबके लिए क्वारंटाइन के प्रति प्रतिबद्ध रहना जरूरी है."

इन गर्मियों में स्विफ्ट अपने लवर फेस्ट के हिस्से के रूप में सेलेक्ट अरिनास में परफॉर्म करने वाली थीं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details