दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पढ़िए बीईटी अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं की पूरी लिस्ट ! - बीईटी अवॉर्ड्स 2020 विजेता

इस साल का बीईटी अवॉर्ड कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया. इस साल जीतने वालों में लिज्जो, माइकल बी. जॉर्डन और बियॉन्से जैसे इंटरनेशनल सितारों का नाम शामिल है.

BET 2020 Winners, ETVbharat
पढ़िए बीईटी अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं की पूरी लिस्ट !

By

Published : Jun 29, 2020, 6:17 PM IST

वॉशिंगटनः वार्षिक बीईटी अवॉर्ड्स सेरेमनी रविवार की रात वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई. इस बड़े अवॉर्ड शो में बियॉन्से, लिज्जो और माइकल बी. जॉर्डन समेत अन्य इंटरनेशनल स्टार्स शामिल हुए.

शो को कॉमेडियन और अभिनेता अमांडा सील्स ने होस्ट किया था. इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया गया. इस साल प्रतिष्ठित अवॉर्ड घर ले जाने वालों में निम्निलिखित सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं:-

बेस्ट फीमेल आर एंड बी/पॉप आर्टिस्ट

लिज्जो

बेस्ट मेल आर एंड बी/पॉप आर्टिस्ट

क्रिस ब्राउन

बेस्ट ग्रुप

मिगोस

बेस्ट केलोबोरेशन

क्रिस ब्राउन फीचर ड्रेक 'नो ऑडियंस'

बेस्ट मेल हिप हॉप आर्टिस्ट

डा बेबी (DaBaby)

बेस्ट फीमेल हिप हॉप आर्टिस्ट

मेगन दी स्टैलियन

वीडियो ऑफ द ईयर

डीजे खालिद फीचर निप्से हसल और जॉन लीजेंड

वीडियो डायरेक्टर ऑफ द ईयर

टेयाना 'स्पाइक टी' टेलर (Teyana 'Spike Tee' Taylor)

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट

रोडी रिक

एल्बम ऑफ द ईयर

'प्लीज एक्स्क्यूज मी फॉर बीइंग एंटीसोशल', रोडी रिक

बेस्ट गोस्पेल/इंस्पिरेशनल

किर्क फ्रैंकलिन, 'जस्ट फॉर मी'

बेस्ट एक्ट्रेस

इसा रे (Issa Rae)

बेस्ट एक्टर

माइकल बी. जॉर्डन

यंग स्टार्स अवॉर्ड

मारसाई मार्टिन

बेस्ट मूवी

'क्वीन एंड स्लिम'

स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर

सिमोन बाईल्स

स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर

लेब्रोन जेम्स

बीईटी एचईआर अवॉर्ड

बियॉन्से फीचर ब्लू आइवी, विजकिड और सेंट जेएचएन, 'ब्राउन स्किन गर्ल'

व्यूवर्स चॉइस अवॉर्ड

मेगन दी स्टैलियन फीचर निकी मिनाज, 'हॉट गर्ल समर'

बेस्ट इंटरनेशल एक्ट

ब्रूना बॉय (नाइजीरिया)

व्यूवर्स चॉइस : बेस्ट न्यू इंटरनेशनल एक्ट

एसएचए एसएचए (जिम्बाब्वे)

यह सालाना अवॉर्ड फंक्शन हर साल फिल्मों, म्यूजिक स्पोर्ट्स, मानवीयता और टेलीविजन में रंग समुदाय द्वारा किए गए कमाल के काम को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details