वॉशिंगटनः क्रिस्टोफर नोलन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टेनेट' की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ गई है, जो अब 12 अगस्त को प्रीमियर होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 200 मिलियन यूएस डॉलर के बजट की फिल्म शुरुआत में 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन उसे स्थगित करके 31 जुलाई कर दिया गया.
ऐसा कहा जा रहा था कि कोविड-19 शटडाउन के बाद यह फिल्म सिनेमा देखने जाने के लिए लोगों की प्रेरणा बनेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्नर ब्रॉस के स्पोकपर्सन ने कहा, 'वॉर्नर ब्रॉस. दर्शकों के लिए टेनेट को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए प्रतिबद्ध है. जब भी थिएटर्स वाले तैयार होंगे और स्वास्थ्य अधिकारी जब कहेंगे तब ऐसा किया जाएगा.'