दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' फिर से हुई स्थगित, अब एक महीने की देरी से होगी रिलीज - टेनेट रिलीज डेट

हॉलीवुड स्टार निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की अगली फिल्म 'टेनेट' की रिलीज डेट एक बार फिर स्थगित हो गई है. पहले 31 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म अब 12 अगस्त को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन और जॉन डेविड वाशिंगटन अहम रोल्स में हैं.

tenet relase date, tenet, ETVbharat
क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' फिर से हुई स्थगित, अब एक महीने की देरी से होगी रिलीज

By

Published : Jun 26, 2020, 2:44 PM IST

वॉशिंगटनः क्रिस्टोफर नोलन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टेनेट' की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ गई है, जो अब 12 अगस्त को प्रीमियर होने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 200 मिलियन यूएस डॉलर के बजट की फिल्म शुरुआत में 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन उसे स्थगित करके 31 जुलाई कर दिया गया.

ऐसा कहा जा रहा था कि कोविड-19 शटडाउन के बाद यह फिल्म सिनेमा देखने जाने के लिए लोगों की प्रेरणा बनेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्नर ब्रॉस के स्पोकपर्सन ने कहा, 'वॉर्नर ब्रॉस. दर्शकों के लिए टेनेट को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए प्रतिबद्ध है. जब भी थिएटर्स वाले तैयार होंगे और स्वास्थ्य अधिकारी जब कहेंगे तब ऐसा किया जाएगा.'

स्पोकपर्सन ने आगे कहा, 'इस समय में, हमें लचीला होने की जरूरत है, और हम इसे ट्रेडिशनल मूवी रिलीज की तरह नहीं देख रहे हैं. हम फिल्म को सप्ताह के बीच में पेश कर रहे हैं ताकि दर्शक अपनी सुविधानुसार फिल्म को जान पाए, और हमने इसे ज्यादा समय तक दिखाने की योजना बनाई है, सामान्य से ज्यादा, ताकि एक अलग और फिर भी कामयाब रिलीज स्ट्रैटेजी विकसित हो सके.'

पढ़ें- 'टेनेट', 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज डेट में बदलाव, अब इन तारीखों पर आएंगी नजर

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन , जॉन डेविड वाशिंगटन, एलिजाबेथ डेबिकी और डिंपल कपाड़िया अहम रोल्स निभा रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details