लॉस एंजेलिस: 'पार्क्स एंड रिक्रिएशन' रीयूनियन विशेष में छोटे पर्दे पर एक छोटी उपस्थिति के बाद अभिनेता क्रिस प्रैट सीरीज 'द टर्मिनल लिस्ट' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में रैप्ड अप हुए 'पार्क्स एंड रिक्रिएशन' के बाद प्रैट इस शो में पहली बार नियमित किरदार में नजर आएंगे.