दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रिस हेम्सवर्थ को 'मेन इन ब्लैक' की विरासत को आगे ले जाने की उम्मीद - Tommy Lee Jones

पहली 'मेन इन ब्लैक' फिल्म 1997 में आई थी. विल स्मिथ और टॉमी ली जोन्स मुख्य किरदार में थे. इतने सालों में बेहतरीन कहानी, एक्शन, ड्रामा और इमोशन के चलते इस सीरीज की फिल्मों को भरपूर प्यार मिला है.

Chris Hemsworth

By

Published : May 28, 2019, 11:25 PM IST

बाली: आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का कहना है कि वह फिल्म 'मेन इन ब्लैक' की विरासत को इसके रीबूट 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' के जरिए जारी रखना चाहते हैं.

पहली 'मेन इन ब्लैक' फिल्म 1997 में आई थी. विल स्मिथ और टॉमी ली जोन्स मुख्य किरदार में थे. इतने सालों में बेहतरीन कहानी, एक्शन, ड्रामा और इमोशन के चलते इस सीरीज की फिल्मों को भरपूर प्यार मिला है.

हेम्सवर्थ ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे ओरिजनल फ्रेंचाइज बेहद पसंद है. यह उस विरासत को कायम रखने का और कुछ मजेदार व मनोरंजन से भरपूर बनाने का अवसर है."

हेम्सवर्थ की फिल्म 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' को भारत में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 14 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details