दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चार्लीज थेरॉन को मिला अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड, अभिनेत्री ने काम को बताया गिफ्ट - चार्लीज थेरॉन अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड फॉर बॉम्बशेल

चार्लीज थेरॉन को 33 वें वार्षिक अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अभिनेत्री ने अवॉर्ड मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में अपने काम को गिफ्ट बताया.

charlize theron find her job as gift

By

Published : Nov 10, 2019, 7:26 PM IST

लॉस एंजेलिसः एक्ट्रेस चार्लीजथेरॉन ने कहा कि वह काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें अपने करियर में ढेर सारा प्यार मिला है.

मीडिया से चार्लीज ने बातचीत करते हुए कहा, 'यह काम गिफ्ट जैसा है. फैक्ट यह है कि मुझे यह करना है.'

'बॉम्बशेल' एक्ट्रेस ने हाल ही में 33वें एनुअल अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड्स में सम्मान हासिल करने के बाद अपने काम के बारे में बातचीत की.

अभिनेत्री ने कहा, 'आज के रात जैसी हुईं चीजें आपरको आपके सफर की याद दिलाती है और कैसे आप यहां तक पहुंचे हैं. आपने कितनी मेहनत की है और आपको कितने सारे प्यारे लोगों का साथ और प्यार मिला है... मैं बहुत शुक्रगुजार हूं.'

पढ़ें- ट्विटर पर सलमान की हो रही आलोचना, यूजर्स ने कहा 'बायस्ड होस्ट'

अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड हर साल उन आर्टिस्टों को पेश किया जाता है जो फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

थोरॉन को अवॉर्ड मिलते समय, 'बॉम्बशेल' के डायरेक्टर जे रोच और एक्टर्स सेठ मैकफारलैंड, डेविड ओयेलोवो, क्रिस्टन स्ट्यूवर्ट, पैटन ऑस्वल्ट, जेसन रीटमैन और सेठ रोगन भी स्टेज पर मौजूद थे.

charlize theron find her job as gift
टॉम हैंक्स, पैटी जेकिन्स और 'बॉम्बशेल' को स्टार्स निकोल किडमैन और मार्गट रॉबी ने भी वीडियो के जरिए चार्लीज की तारीफ की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details