दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चैडविक के आखिरी पोस्ट ने बनाया रिकॉर्ड, ट्विटर पर मिले सबसे अधिक लाइक्स - Chadwick Bosemans last post most liked tweet ever

चैडविक बोसमैन के ट्विटर अकाउंट पर उनके निधन की खबर को साझा करते हुए पोस्ट किया गया एक ट्वीट अब तक का सबसे अधिक बार लाइक किया जाने वाला ट्वीट बन गया है. कोलोन कैंसर के साथ चार साल की लंबी लड़ाई के बाद शुक्रवार को अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Chadwick Bosemans last post most liked tweet ever
चैडविक के आखिरी पोस्ट ने बनाया रिकॉर्ड, ट्विटर पर मिले सबसे अधिक लाइक्स

By

Published : Aug 30, 2020, 3:32 PM IST

लॉस एंजेलिस : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने ऐलान किया कि ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बोसमैन के आधिकारिक अकाउंट से किया गया एक ट्वीट अब तक का सबसे अधिक लाइक किया जाने वाला पोस्ट बन चुका है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोन कैंसर से बोसमैन के निधन के एक दिन बाद शनिवार को ट्विटर ने इसकी जानकारी दी.

इस ट्वीट में उनकी एक तस्वीर के साथ उनके परिवार की ओर से अभिनेता के निधन के बारे में जानकारी है.

इसे री-ट्वीट करते हुए ट्विटर ने लिखा, "अब तक का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट. किंग के लिए एक ट्रिब्यूट."

बोसमैन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस पोस्ट को शुक्रवार शाम को सात बजे के करीब साझा किया गया जिसे बीस लाख बार री-ट्वीट किया जा चुका है और शनिवार दोपहार तक इसे 77 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके थे और यह क्रम अभी भी जारी है.

पढ़ें : सुशांत केस : ड्रग कनेक्शन पर बोले गौरव आर्या- 2017 में रिया से मिला

पोस्ट को री-ट्वीट और लाइक करने वालों में हॉलीवुड के दिग्गज सितारे, राजनेता और अन्य व्यक्तित्व भी शामिल रहे हैं. बोसमैन महज 43 साल के थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details