मुंबईः चार्ली चैप्लिन की पोती कार्मेन लेजेंडरी कॉमेडियन के जीवन के उपर नाटकीय डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. डॉक्यूमेंट्री का टाइटल 'चार्ली चैप्लिन, अ मैन ऑफ द वर्ल्ड' होगा.
कार्मेन चैप्लिन बनाएंगी चार्ली चैप्लिन की डॉक्यूमेंट्री - चार्ली चैप्लिन की डॉक्यूमेंट्री
साइलेंट फिल्मों के किंग और वर्ल्ड सिनेमा के महत्वपूर्ण नायक द वन एंड ओनली चार्ली चैप्लिन की जिंदगी के ऊपर नाटकीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है.
charlie
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म आइकॉनिक कैरेक्टर 'द ट्रैंप' के निर्माता चार्ली चैप्लिन की जिंदगी के अनछुए पहलुओं और तथ्यों का खुलासा करेगी.
इसके अलावा कार्मेन अमिया रेमिरेज के साथ डॉक्यूमेंट्री का स्क्रीनप्ले भी लिख रही हैं. डॉक्यूमेंट्री को प्रोड्यूस करेंगे स्टैनी कॉपेट, डॉलरस चैप्लिन और अशीम बाला.
पढ़ें- एमी 2019: 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट
रेमिरेज, नानो अरेटा औऱ सिलविया मार्टिन्ज प्रोजेक्ट में बतौर प्रोड्यूसर्स भी शामिल हैं. डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग 2020 के पहले महीनों में शुरु होने की उम्मीद है.फिल्ममेकर ने अपने बयान में कहा, 'साइलेंट फिल्म मास्टर के लिए दर्शकों के प्यार से प्रेरित होकर उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाने का ख्याल आया.Last Updated : Oct 1, 2019, 6:05 PM IST