लॉस एंजलिसः 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की स्टार कास्ट में रैपर कार्डी बी भी शामिल हो गईं हैं जिसमें फिल्म के लीड स्टार विन डीजल अपने मेन कैरेक्टर डॉमिनिक टोरेटो के कैरेक्टर में वापस आ रहे हैं.
'हसलर' में स्ट्रिपर के रोल के बाद से रैपर की यह पहली फिल्म है. हसलर में कार्डी बी ने जेनिफर लॉपेज, कॉन्सटैन्स वू, जूलिया स्टिलेस, केके पैमर और लिली रेनहार्ट ने काम किया था.
डीजल ने बीते दिन अनपे इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर का खुलासा किया और एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कार्डी बी लंडन के सेट पर नजर आ रही हैं.
'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की कास्ट में शामिल हुईं यह स्टार - विन डीजल स्टारर फास्ट एंड फ्यूरियस 9
एक्शन और स्टंट्स से भरपूर विन डीजल स्टारर फिल्म सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के 9वें पार्ट में जॉन सीना के बाद फेमस रैपर कार्डी बी भी शामिल हो गई हैं.
cardi b on ff9 set
पढ़ें- 'ब्लडशॉट' ट्रेलर आउटः विन डीजल लेना चाहते हैं अनोखा बदला!
कार्डी बी ने डीजल के फैंस को बताया, 'मैं थकी हुई हूं, लेकिन मैं इंतजार नहीं कर सकती. मैं सामने नहीं आने वाली, मुझे लगता है कि यह बेस्ट होने वाला है.'