दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कैप्टन मार्वल' फेम ब्री लार्सन हैं भारत की बड़ी प्रशंसक - ब्री लार्सन

लॉस एंजेलिस: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ब्री लार्सन का कहना है कि वह भारत की प्रशंसक हैं और उन्हें यहां का हर रंग बहुत पसंद है.

PC-Instagram

By

Published : Feb 26, 2019, 6:58 PM IST

लार्सन ने कहा, 'मुझे भारत से प्यार है. मैंने यहां की यात्रा की है. केरल में बहुत सारी मछली और नारियल की चटनी है. यह बहुत अच्छा है. और अचार.. मैं बहुत सारा अचार खा सकती हूं.'

बता दें कि लार्सन की म्यूजिकल फिल्म 'बासमती' ब्लूस की शूटिंग भारत में हुई थी.

उन्होंने कहा, 'यहां बहुत सारे रंग और बहुत सारा नाचना-गाना होता है.'

लार्सन इससे पहले भी 2016 में इंस्टाग्राम पर भारत की प्रशंसा कर चुकी हैं.

फिल्मों की बात करें तो, लार्सन 'कैप्टन मार्वल' के लिए खासा उत्साहित हैं. मार्वल स्टूडियोज के 'कैप्टन मार्वल' ने MCU के पहले स्टैंड-अलोन, फीमेल-फ्रैंचाइज़ी टाइटल कैरेक्टर, कैरल डेनवर्स उर्फ ​​कैप्टन मार्वल का परिचय दिया, जो लार्सन द्वारा निभाया गया है.

'कैप्टन मार्वल' भारत में 8 मार्च को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details