दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कैप्टन अमेरिका' अभिनेत्री हुईं मर्डर के इल्जाम में अरेस्ट - Mollie Fitzgerald arrested

अभिनेत्री मोली फिट्जेराल्ड 'कैप्टन अमेरिकाः द फर्स्ट अवेंजर' में अपने रोल के लिए मशहूर हैं. मोली पर न्यू ईयर ईव के दिन कथित रूप से अपनी मां के मर्डर का आरोप लगा है. पुलिस ने मोली फिट्जेराल्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

Captain America actor Mollie Fitzgerald arrested for allegedly stabbing her mother
मोली फिट्जेराल्ड

By

Published : Jan 2, 2020, 8:00 PM IST

लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री मोली फिट्जेराल्ड, जो 'कैप्टन अमेरिकाः द फर्स्ट अवेंजर' में छोटे से रोल में नजर आई थीं, उन्हें यूएस स्टेट ऑफ मिसॉरी पुलिस ने कथित तौर पर अपनी मां को छुरा मारने के लिए गिरफ्तार किया है.

38 वर्षीय मोली को न्यू ईयर ईव पर ओलाथे, कंसास पुलिस ने अरेस्ट किया है, ओलाथे पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, जब अभिनेत्री के घर पर उनकी 68 वर्षीय मां पैट्रिसिया फिट्जेराल्ड के साथ हथियार से हमले की खबर मिली तो पुलिस ऑफिसर्स इसके जवाब में घर पहुंचे.

घर पहुंचने पर, पुलिस ने पैट्रिसिया को घायल हालत में पाया और क्राइम सीन पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- राजकुमार राव ने शेयर किया 'लूडो' में अपना फर्स्ट लुक, नहीं पहचान पाएंगे आप !

पुलिस ने शुरुआत में बताया था, 'एक 38 वर्षीय वाइट फीमेल, जो कि पीड़िता की करीबी है, उससे क्राइम सीन पर मुलाकात की गई है और उसे लोकल हॉस्पिटल भेजा गया है. ओलाथे पुलिस विभाग द्वारा इस केस की छानबीन की जा रही है.'

जांच-पड़ताल के बाद, पुलिस ने मोली को अरेस्ट किया और उस पर सेकेंड-डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री को 500,000 यूएस डॉलर के बॉन्ड पर रखा गया है.

मोली ने क्रिस इवान्स स्टारर 'कैप्टन अमेरिकाः द फर्स्ट अवेंजर' में स्टार्क गर्ल का किरदार निभाया था. उन्होंने फिल्म के निर्देशक जो जॉनस्टोन के साथ बतौर असिस्टेंट भी काम किया था.

इनपुट- पीटीआई

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details